नवलगढ़ में मकर संक्रांति पर दिनभर वो काटा वो मारा की गूंज सुनाई देती रही

नवलगढ़  -कस्बे में मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर दान पुण्य भी किया गया वहीं लोगों ने गौशाला में भी गायों को गुड़ चारा आदि खिलाकर दान पुण्य किया गया। इस दिन छतों पर सुबह से लेकर शाम तक पंतंगें उड़ाने का सिलसिला जारी रहा। दिनभर वो काटा वो मारा की गूंज भी सुनाई देती रही। महिलाओं ने भी दान पुण्य के कार्य किए। 

Share This