खबर जितेन्द्र वर्मा
सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की करवाई सफाई
शहर में आधादर्जन चैराहो की करवाई सफाई
बून्दी । अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव के निर्देश पर स्वच्छ
भारत मिशन ब्रांड एम्बेसेडर अंचल राठौर, अस्पताल अधिकारी डॉ. ओपी वर्मा ने
सभापति महावीर मोदी व आयुक्त अरुणेश शर्मा की सहमति से सफाई निरिक्षक
राजकुमार सागेला ने राजकीय अस्पताल की सफाई करवाकर चार ट्रॉली तीन डम्फर
कचरा सफाई कर उठवाया जिसे एक स्थान पर निस्तारण करवाया गया। स्वच्छ भारत
मिशन के तहत स्वच्छ्ता सर्वेक्षण-2018 के महाअभियान बून्दी को सर्वाधिक अंक
दिलाने 2017 की भाति 2018 में स्वच्छ्ता में बून्दी प्रथम लाने की पहल में
एक कदम सफाई की और में नगर परिषद बून्दी स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड
एम्बेसेडर अंचल राठौर के साथ सफाई निरिक्षक राजकुमार सागेला, जमादार कालू,
प्रदीप की टीम के सफाईकर्मियों ने राजकीय अस्पताल परिसर में ट्रॉमा वार्ड,
रेडक्रॉस, शोचालय के सामने, हिमोपेथिक अस्पताल, टीवी अस्पताल, पोस्टमार्टम
रूम, जनाना अस्पताल, अस्पताल ओफीस के आसपास से स्वीपर मशीन, जेसीबी
ट्रेक्टरों के लवाजमे के साथ एक दर्जन से अधिक कर्मचारीयो ने सफाई करवाई गई
वही प्राइवेट अस्पतालों के आसपास कचरे व गन्दगी को उठवाया एवं सफाई करवाई
गई।
सभापति महावीर मोदी व आयुक्त अरुणेश शर्मा ने
कहा अस्पताल स्वच्छ होगा तो मरीज भी स्वस्थ होगा को देखते हुए गुरूवार को
शहर सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के सामने सफाई करवाई जावेगी। ब्रांड
एम्बेसेडर अंचल राठौर ने शहर के प्राइवेट अस्पतालो व सरकारी अस्पताल के
परिसर में सफाई के मामलो में आलसी है जिससे अस्पताल के अंदर जाकर हालत देखे
जो ठीक नही है थे जो अस्पताल स्वच्छ रहेगा उसे इस महीने स्वच्छ अस्पताल की
घोषणा पर मिलेगा स्वच्छ्ता का प्रमाण पत्र आमजन में उस स्वच्छ अस्पताल का
कदम सराहनीय कदम होगा। अस्पताल परिसर में कचरा डालने वाले लोगो से भी
समझाईश की अगर दुबारा कचरा डाला तो जुर्माना करने की चेतावनी दी गई है।
स्वच्छता की बेबसाइड पर सेकड़ों छात्रों को लॉगिन करवाया
ब्रांड एम्बेसेडर अंचल राठौर व समन्वयक योगेन्द्र जेन की अगुवाई में
नेनवारोड पर स्थित आदर्श विधामन्दिर विधालय में एसबीएम के पवन शर्मा, सौरभ
जेन, बृजमोहन, हेमन्त आदि ने सभी छात्रो को स्वच्छता की बेबसाइड पर
स्वच्छ्ता अभियान में सभी छात्रों से लॉगिन करवाया गया। वही स्वच्छ्ता
सर्वेक्षण-2018 के हेल्पलाईन नम्बर 1969 पर रिट, सिपाही की कोचिंग कर रहे
विधार्थियों से मोबाइल से मिस कॉल करवाकर स्वच्छ भारत मिशन की दिल्ली से
हेल्पलाइन पर 5 सवाल स्वच्छ्ता सर्वेक्षण-2018 के बारे में पूछे सवालों का
जवाब सभी ने पॉजिटिव दिया है। स्वच्छता ऐप भी डाउनलोड करवाये। ई मित्रो पर
जाकर उनसे स्वच्छ्ता की साईड पर लॉग इन करवाया गया।
बून्दी शहर के आधा दर्जन चैराहो की करवाई सफाई
बून्दी
गुरुनानक कॉलोनी एसबीआई के पीछे शेरू भाई के पास, कैलाश मिष्ठान भण्डार के
सामने, अरबन बैंक, जेन नोहरे के पास, रानी जी की बावड़ी, लंका गेट, जेन
दादाबाड़ी आदि स्थानों की सफाई करवाई गई।

Categories:
Bundi Distt
Bundi News
Kota Division
Latest