शनिवार, 27 जनवरी 2018

कच्ची बस्ती में फहराया तिरंगा ध्वज

नवलगढ़-नवलगढ़ में अनूठे ढंग से गणतंत्र दिवस बनाने की पहल की गई सीकर रोड पर कच्ची बस्ती में तिरंगा ध्वज फहराकर लोगों को मिठाई का वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जगदीश प्रसाद कड़वासरा ने तिरंगा ध्वज फहराया मुख्य अतिथि संजीवनी को ऑपरेटिव सोसाइटी के एरिया मैनेजर सुरेंद्र खरवास एवं विशिष्ट अतिथि सूबेदार चंद्रप्रकाश उपस्थित रहे इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र  खरवास ने कहा कि हमें आज जरूरत है कि हमारे सभी लोगों को समानता का अधिकार विशेष रूप से मिले तभी हम गणतंत्र दिवस को सही रूप में साकार मान सकेंगे अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉक्टर जगदीश प्रसाद कड़वासरा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को भारत के लोगों के लिए जो कच्ची बस्ती में आज भी अपना जीवन यापन कर रहे हैं आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की बात अपने मन की बात कार्यक्रम में करनी चाहिए तथा सभी को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में आगे सोचना होगा तभी हम विकसित भारत है का चित्र विश्व के सामने प्रस्तुत कर सकेंगे यह सोच हमारे उन सभी शहीदों की भी थी जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था आज भी हमें इस दिशा में सोचने की आवश्यकता है सूबेदार चंद्रप्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर कच्ची बस्ती के लोगों सहित सुरेशं चोबदार नरेश कुमार एवं विनायक सिटी वह प्रेम नगर कॉलोनी के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रिया ने किया

Share This