जनकल्याण से भाजपा का दूर-दूर तक नहीं है कोई वास्ता -डाॅ. राजकुमार शर्मा

अलवर -लोकसभा उपचुनाव में प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन कांग्रेस की मैराथन सभाएं ने। पूर्व चिकित्सा मंत्री व नवलगढ़ विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने मालाखेड़ा में सभा को किया संबोधित और कहा की जनकल्याण से भाजपा का दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। भाजपा आमजन को परेशान करने और धमकाने का काम कर रही है अब जनता ने कांग्रेस को उपचुनाव ही नहीं बल्कि आगे के और चुनाव भी जिताने का मानस बना लिया है.इन मैराथन सभाओं में  विधायक शकुंतला रावत, विधायक भजनलाल जाटव, विधायक महेंद्रजीतसिंह मालवीय और
पूर्व सांसद अश्क अली टांक, पूर्व मंत्री राजीव अरोड़ा, पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन रणदीप धनखड़ सहित काफी कांग्रेसी मौजूद रहें ,

Share This