खबर -हर्ष स्वामी
आईआईएम का वार्षिक अधिवेशन समारोह संपन्न
खेतड़ी नगर -केसीसी के आरएंडी ऑडिटोरियम में बुधवार को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मेटल्स के खेतड़ी नगर चेप्टर का 38 वां वार्षिक दिवस व राष्ट्रीय सेमिनार समारोह मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि एचसीएल के सीएमडी संतोष शर्मा ने कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट समय के अनुसार चल रहा है, निजी कंपनी के अपेक्षा में एससीएल कंपनी बहतर उत्पादन कर रही है, जिसके कारण केसीसी प्रोजेक्ट मुनाफे में चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच माह से उत्पादन में बढ़ोतरी हो रही है। तांबा एक अहम धातु है जिसका अधिकतर वस्तु में उपयोगि होता है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट को जिंदा रखना है तो आधुनिक टेक्नोलोजी के साथ कदम से कमद मिलाकर चलना होगा। शर्मा ने कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी समस्या पानी है। इस संबंध में राज्य सरकार से वार्ता चल रही है, जिसके लिए सरकार का सकारात्मक रूख दिखाया है। जिसके कारण पानी की समस्या से भी अब निजात मिल जाएगी। इससे पूर्व शर्मा ने केसीसी प्रशासन भवन का मुख्य द्वार का लोकार्पण कर प्रागंण में पौधारोपण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिप प्रज्जवलित कर किया। केसीसी कार्यपालक निदेशक आरके शाह ने समारोह की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। बीआर मिश्रा ने आभार प्रकट किया। एसके भट्चार्य, वीके सिंघल ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर आईआईएम पत्रिका का विमोचन किया। इस मौके पर फस्ट एचसीएल महिला संगीता शर्मा, महिला सभा अध्यक्ष प्रेमशाीला शाह, एटक अध्यक्ष पीएस परमार, महामंत्री बिड़दूराम सैनी, केसीएमएस महामंत्री श्यामलाल सैनी, राजा आशिष, एसएमएस के एचआर मैनेजर के विजयन, भुषण, अश्वनी ग्रुवारिया, जेसी अग्रवाल, एके सरकार, एके दत्ता, उमंग कुमार, चौधरी बलजीतसिंह, डीआर मेहता, जगदिश जोशी, राजेश ड़ाढेल, विपिन शर्मा, डा. आनंदसिंह, सुमन कुमार, नागेश राजपुरोहित, चुन्नीलाल मीणा, गुप्ता स्टील कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्ट्रर सुरेश कानोडिया, किशनलाल शर्मा, कैलाश पांडे, टेकचंद भाटिया, बीना सिंघल, मंजू मेहता, सविता पारीक, ज्योति कुंडालिया, आशासिंह सहित कमचारी, अधिकारी व प्रायोजक कंपनी के अधिकारी मौजूद थे। संचालन डा. दिपीका खुराना ने किया।
आईआईएम का वार्षिक अधिवेशन समारोह संपन्न
खेतड़ी नगर -केसीसी के आरएंडी ऑडिटोरियम में बुधवार को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मेटल्स के खेतड़ी नगर चेप्टर का 38 वां वार्षिक दिवस व राष्ट्रीय सेमिनार समारोह मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि एचसीएल के सीएमडी संतोष शर्मा ने कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट समय के अनुसार चल रहा है, निजी कंपनी के अपेक्षा में एससीएल कंपनी बहतर उत्पादन कर रही है, जिसके कारण केसीसी प्रोजेक्ट मुनाफे में चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच माह से उत्पादन में बढ़ोतरी हो रही है। तांबा एक अहम धातु है जिसका अधिकतर वस्तु में उपयोगि होता है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट को जिंदा रखना है तो आधुनिक टेक्नोलोजी के साथ कदम से कमद मिलाकर चलना होगा। शर्मा ने कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी समस्या पानी है। इस संबंध में राज्य सरकार से वार्ता चल रही है, जिसके लिए सरकार का सकारात्मक रूख दिखाया है। जिसके कारण पानी की समस्या से भी अब निजात मिल जाएगी। इससे पूर्व शर्मा ने केसीसी प्रशासन भवन का मुख्य द्वार का लोकार्पण कर प्रागंण में पौधारोपण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिप प्रज्जवलित कर किया। केसीसी कार्यपालक निदेशक आरके शाह ने समारोह की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। बीआर मिश्रा ने आभार प्रकट किया। एसके भट्चार्य, वीके सिंघल ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर आईआईएम पत्रिका का विमोचन किया। इस मौके पर फस्ट एचसीएल महिला संगीता शर्मा, महिला सभा अध्यक्ष प्रेमशाीला शाह, एटक अध्यक्ष पीएस परमार, महामंत्री बिड़दूराम सैनी, केसीएमएस महामंत्री श्यामलाल सैनी, राजा आशिष, एसएमएस के एचआर मैनेजर के विजयन, भुषण, अश्वनी ग्रुवारिया, जेसी अग्रवाल, एके सरकार, एके दत्ता, उमंग कुमार, चौधरी बलजीतसिंह, डीआर मेहता, जगदिश जोशी, राजेश ड़ाढेल, विपिन शर्मा, डा. आनंदसिंह, सुमन कुमार, नागेश राजपुरोहित, चुन्नीलाल मीणा, गुप्ता स्टील कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्ट्रर सुरेश कानोडिया, किशनलाल शर्मा, कैलाश पांडे, टेकचंद भाटिया, बीना सिंघल, मंजू मेहता, सविता पारीक, ज्योति कुंडालिया, आशासिंह सहित कमचारी, अधिकारी व प्रायोजक कंपनी के अधिकारी मौजूद थे। संचालन डा. दिपीका खुराना ने किया।