Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सेवा के माध्यम से लाचार व बेबस लोगों का सहारा बना जा सकता है-डाॅ. राजकुमार शर्मा

स्व. मीनादेवी मेमो. सोसायटी की ओर से कार्यक्रम आयोजित
वाॅलीबाल प्रतियोगिता में पहुंचे विधायक श्रवण कुमार व डाॅ. राजकुमार शर्मा
झुंझुनूं:-
निकटवर्ती ग्राम भड़ौंदा खुर्द में स्व. मीना देवी मेमोरियल सोसायटी की ओर से तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर वाॅलीबाल प्रतियोगिता व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता पूर्व चिकित्सा मंत्री व नवलगढ़ विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने कहा सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सेवा के माध्यम से लाचार व बेबस लोगों का सहारा बना जा सकता है तथा इससे कमाई जाने वाली दुआएं अनमोल होती हैं। गरीब के लिए मदद व बीमार के लिए दवा देने से बड़ा पुण्य कोई और नहीं है। खेलों में खेल भावना व संस्कारों से ही भारत की गौरवमयी संस्कृति को बरकरार रखा जा सकता है। मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि चिकित्सा शिविरों से सेवा भावना व खेलकूद प्रतियोगिताओं से खेल भावना का विकास होता है। अध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष रविंद्रसिंह भड़ौंदा ने की। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही वाॅलीबाल प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्राॅफी भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता बबलू चौधरी, तोगड़ा सरपंच संजीव कुमार, भुकाणा सरपंच रणवीर डूडी, अजाड़ी सरपंच ओमवती देवी, भड़ौंदा सरपंच प्रदीप झाझड़िया, कृष्ण गावड़िया, निहित सहल बगड़, विकास चौधरी बगड़, आसिफ खान , नवीन मील, जितेन्द्र शर्मा, कमलेश कुमार , शशांक सहल, योगेश कुमार , अजीत पारीक आदि मौजूद रहे |