खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ ।
कस्बे की सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति के तत्वावधान में
मंगलवार को जांगिड़ गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
समिति के सरंक्षक सजन अग्रवाल ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि माजरी
आश्रम के महंत श्रीकृष्ण स्वरूप महाराज होगें,कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति
के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ रवि शर्मा करेंगे वही विशिष्ट अतिथि के रूप
में दिल्ली पुलिस के एसीपी महेश ठोलिया मौजूद रहेंगे। सज्जन अग्रवाल ने
बताया की समिति में शामिल सदस्य पिछले 11 सालों से सडक़ हादसों व अन्य
जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कर उनकी मदद के लिए तत्पर
रहे है। अग्रवाल ने बताया कि समिति की तरफ से अस्पताल में एक एम्बुलेंस की
भी सुविधा है जो क्षेत्र में होने वाले हादसों के घायल मरीजों को समय पर
अस्पताल पहुंचाकर उनको नया जीवन देने का कार्य कर रही है। शिविर सुबह 10
बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Social
Surajgarh