खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बे के वार्ड न.18 में स्थित प्राचीन श्याम मंदिर ,श्याम दरबार
और अनाज मंडी के श्याम मंदिरो के वार्षिकोत्सव के मौके पर दो दिवसीय
धार्मिक आयोजन 27 जनवरी से आयोजित होंगे। श्याम शक्ति मंडल के तत्वाधान
में अनाज मंडी परिसर में बने श्याम मंदिर के 22 वें वार्षिकोत्सव के अवसर
पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्याम शक्ति मंडल के रामौतार गुप्ता और
विजय सिंघानिया ने बताया की 27 जनवरी शनिवार से शुरू होने वाले
कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह दस बजे नगर परिक्रमा और शोभायात्रा के साथ
होगी। शोभायात्रा में जयपुर के जिया बेंड के कलाकार और नृत्य नाटिका की
संजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। इन्होने बताया की रात्री भजन संध्या
का आयोजन होगा जिसमें बीकानेर की रामावत बहने कौशल्या और पूजा भजनो की
प्रस्तुतियां देंगी। वही रविवार को सुबह छपन भोग और चाट मेले का आयोजन किया
जाएगा। वही श्याम दरबार में श्याम प्रभु का 370 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम
के साथ मनाया जायेगा। श्याम दरबार के भक्त हजारीलाल सैनी ने बताया की भक्त हरिराम सैनी और गोपीराम सैनी के सानिध्य में श्याम बाबा का वार्षिकोत्सव मंदिर
प्रांगण में मनाया जा रहा है जिसके 27 जनवरी को विशाल भजन संध्या का आयोजन
होगा जिसमें देश भर के कोने कोने से आये भजन कलाकार भजनो की प्रस्तुतियां
देंगे। सैनी ने बताया की भजन संध्या में कोलकाता के दामोदर शर्मा ,गणेश
चौरसिया ,धनबाद के मनोज सैन ,मुंबई के राजू खंडेलवाल ,हिसार के शुशील गौतम
,भापर के संजय सैन ,गाजियाबाद की सोनिया शर्मा ,धिंगडिया के सुनील शर्मा
,जयपुर की रजनी राजस्थानी और केमिता राठौड़ ,टाटानगर के हरजीत सिंह हीरा ,
भिवानी की अंजू शर्मा ,वृंदावन के अतुल कृष्ण बाबा के मनमोहक भजनों की
प्रस्तुतियां देंगे। 28 जनवरी को प्रसाद वितरण किया जायेगा। वही प्राचीन
श्याम मंदिर में भी मंदिर परिसर में वार्षिकोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय
धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जायेंगे। भक्त मनोहरलाल ,नत्थूराम ,बजरंगलाल
,पूर्णमल आदि के सानिध्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान मंदिर
का अलौकिक श्रंगार बाबा की मूर्ती का भी भव्य श्रंगार किया जायेगा। रात्री
आयोजित होने वाली भजन संध्या में मुकेश फौजी ,दिनेश शेखावत ,नारनौल के
सुरजीत बेदी ,आगरा के राजू बावरा,विजेंद्र माधोगड़िया,हिसार की हीना सैनी
,कोटा की दीक्षा राठौड़ ,भिवानी के उमाशंकर ,बगड़ के नीरज सैनी ,रामोतार भजनो
की रस गंगा बहाएंगे। 28 जनवरी रविवार को प्रसाद वितरण होगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Religion
Surajgarh