खबर-जितेन्द्र वर्मा
बूंदी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सायं भाग के स्वयंसेवको द्वारा हर
वर्ष की भांति कार्यक्रमो की श्रृंखला में इस वर्ष आजाद पार्क गणतंत्रदिवस
उत्सव मनाया इस अवसर पर सूर्यनमस्कार, दंड एवम विभिन्न शारीरिक कार्यक्रम
हुए। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाप्रचार प्रमुख लोकेश वशिष्ठ ने
बताया कि इस अवसर पर मंचासीन बूंदी जिला संघचालक सोहन लाल भारद्वाज सहविभाग
कार्यवाह मोहनलाल साल्वी एवम जिला प्रचारक अनिल कुमार रहे।
जिलाप्रचारक
स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि संघ समाज के हर क्षेत्र में कार्य
कर रहा है सेवा, संपर्क शारीरक परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता ,के साथ
समाज जागरण का कार्य करता रहा है।परंतु आज भी समाज मे अनेक प्रकार के कैसे
कृत्य समाज को तोड़ने की मंशा से किये जा रहे है।हमे सावचेत रहकर हिन्दू
समाज को समरस रख कर आगे बढ़ना है।और ये सभी तभी सम्भव है जब हम नित्यप्रति
एक घंटे की शाखा को जीवन का अंग बना लेंगे।क्योंकि यह व्यक्तिनिर्माण कि
पाठशाला है। हमें अपने स्वयंसेवक होने का परिचय समाज मे देना है इस
ईश्वरीय कार्य को सम्पूर्ण हिन्दू समाज तक ले जाना है।
इसके
बाद कार्यक्रम स्थल से पथ संचलन प्रारम्भ हुआ जो सूर्य मल मिश्रण चौराहा
लंका गेट रोड होते हुए इमली वाले गणेश जी से गुरूनानक कोलोनी होते हुए एस
बी आई बैंक की गली से देवली रोड होते हुए वापस सूर्य मल मिश्रण चौराहा से
सब्जी मंडी रोड, चौगान गेट, इंदिरा मार्केट, अहिंसा सर्किल से बस स्टैंड के
सामने से वापस अहिंसा सर्किल होते हुए कोटा रोड से अशोक प्रोविजन के सामने
होते हुए चौपाटी से आजाद पार्क में पहुँच कर संचलन विकिर हुआ।