खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । काजड़ा ,भापर ,कुम्हारो का बास ,हरिपुरा के ग्रामीणों ने
बार बार विधुत कटौती और कम वोल्टेज की शिकायत को लेकर बुधवार को काजड़ा गांव
33 केवी पावर हाउस के धरना देकर प्रदर्शन किया। सुल्तान सिंह धींवा की
नेतृत्व में धरना दे रहे ग्रामीणों ने विधुत विभाग द्वारा उन्हें कम
वोल्टेज सप्लाई देने और बार बार की विधुत कटौती पर नाराजगी जताई।
ग्रामीणों ने कहा की विधुत विभाग की और से उन्हें विधुत सप्लाई दिए जाने
में कोताही बरती जा रही है। विभाग द्वारा एक तो उन्हें कम वोल्टेज की
सप्लाई दी जा रही है दूसरा विभाग द्वारा बार बार विधुत कटौती की जा रही
है इससे उन्हें काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों द्वारा विधुत विभाग के
कार्यालय के बाहर धरने की सूचना मिलने पर विधुत विभाग के कनिष्ठ
अभियंता मनीष चौधरी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समझाहिश का प्रयास
किया। उसके बाद मनीष चौधरी द्वारा ग्रामीणों को विधुत समस्याओ से निजात
दिलाने का आश्वाशन दिया गया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और उन्होंने अपना
धरना उठा लिया। इस मौके पर बाबूलाल ,विजय सिंह ,मनोहर लाल ,रामिसंह ,नवीन
बुडानिया ,पवन ,चंद्रभान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।