खबर - जगत जोशी
रावतसर:- स्थानीय रामलीला मैदान मे सोमवार को नागरिक मौर्चे के नेतृत्व मे खींवसर विधायक हनुमान बैनिवाल की हुंकार रैली का आयोजन किया गया। जिसमे खिवंसर विधायक हनुमान बैनिवाल ने सभा को सम्बोधित किया। इससे पहले रामलीला मैदान मे पहुचने पर हनुमान बैनिवाल के समर्थको ने उन्हे मुख्य गेट से मचं तक कन्धो पर उठाकर लाये। मचं पर पहुचने पर पालिका अध्यक्ष नीलम सहारण द्वारा विशाल माला पहनाकर व गदा भैटं कर भव्य स्वागत किया। वही पार्षद हरवीर सहारण ,बार संघ अध्यक्ष सुनिल धारीवाल,उमेश शर्मा , राजेन्द्र चोटिया, रूपंिसह राजपुरी सहित अनेको नागरिक मौर्चा समर्थको ने विधायक बैनिवाल का माला व साफा पहना कर स्वागत किया। सैकड़ो की सख्यां मे रामलीला मैदान मे इक्कठा हुऐ हनुमान बैनिवाल के समर्थको ने जबरदस्त नारे लगाते हुए उन्हे पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस हुंकार रैली मे बोलते हुए खीवंसर विधायक हनुमान बैनिवाल ने कहा कि चार फरवरी को बीकानेर से जबरदस्त हुंकार रैली का आयोजन किया जायेगा। बीकानेर से हुंकार रैली की शुरूआत कर जयपुर पहुचा जायेगा और सरकार को घेरा जायेगा। जिसमे भारी मात्रा मे किसान पहुच रहे है । भाजपा व काग्रेंस पार्टीयो को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि दोनो ही पार्टीया एक सिक्के के दो पहलू है और भौली भाली जनता को दौनो हाथो से लुटने का काम कर रही है भाजपा के राज मे भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे पर प्रहार करते हुए कहा कि महारानी गहरी नींद मे सोई हुई है दुसरी और किसान आत्महत्या कर रहे है । चुनावो मे किये किसी भी वादे को पुरा करने मे फेल रही है यह सरकार। उन्होने किसानो से कहा कि अब समय आ गया है कि इन दोनो पार्टीयो को जड़ से उखाड़कर फैक दे और किसान नेता का चुनाव करे । उन्होने कहा कि उनका मुख्य उदेश्य प्रदेश के किसानो का कर्जा पूरी तरह से माफ करना, स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करवाना,किसानो को मुफ्त बिजली दिलवाने, हर बेरोजगार को रोजगार दिलाने सहित प्रदेश को टोल मुक्त करवाते हुए हरित राजस्थान की स्थापना करना है। उन्होने मिडिया को जानकारी देते हुए अशोक गहलोत, सचिन पायलेट, वसुंधरा राजे सहित कई को फ्यूज बल्ब बताते हुए इनको नही आने ेदेने की बात कहते हुए राजस्थान का नेतृत्व की घोषणा जयपुर मे बाद मे कि जायेगी।
Categories:
Bikaner Division
Hanumangarh Distt
Latest
Politics
Rawatsar