खबर - पवन दाधीच
खिरोड़-खिरोड़ में स्थित पुराने बाजार में पीपल गट्टे के पास बावलिया बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार रात को बावलिया बाबा का जागरण होगा। सार्वजनिक रूप से होने वाले इस जागरण में नवलगढ़ के विकास पारीक एण्ड पार्टी द्वारा रोचक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद दूसरे दिन रविवार को बावलिया बाबा की पूजार्चना के बाद बाबा को बड़ों व हलवे का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
खिरोड़-खिरोड़ में स्थित पुराने बाजार में पीपल गट्टे के पास बावलिया बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार रात को बावलिया बाबा का जागरण होगा। सार्वजनिक रूप से होने वाले इस जागरण में नवलगढ़ के विकास पारीक एण्ड पार्टी द्वारा रोचक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद दूसरे दिन रविवार को बावलिया बाबा की पूजार्चना के बाद बाबा को बड़ों व हलवे का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।