खबर - जीतेन्द्र
बूंदी । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड बूंदी जिला मुख्यालय पर आयोजित स्काउट गाइड लीडर ट्रेनिंग बेसिक कोर्स में भावी शिक्षको ने केम्प क्राफ्ट का प्रशिक्षण प्राप्त किया । शिविर सह संचालक सर्वेश तिवारी बताया कि शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों ने बेसिक ट्रेनिंग कोर्स के द्वितीय दिवस स्काउट गाइड कला के अंतर्गत तंबू लगाना व उसमें रहना, लकड़ियों के गेजेट्स बनाना ,पिट्स बनाना , ले आउट, ड्रिल व मार्चिंग का अभ्यास किया । शिविर दिनचर्या में बीपी व्यायाम, खेल, सेवाकार्य, ध्वजारोहण का आयोजन किया गया । संचालक गिरिराज गर्ग, प्रशिक्षक ज्वाला प्रसाद गौतम, धन्नालाल त्रिपाठी व सर्वेश तिवारी ने निरीक्षण कर शिविरार्थियों का मूल्यांकन किया ।