Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रतिभावान छात्रा कोमल शर्मा का किया सम्मान

खबर - प्रेम रतन
बाय -गाँव के सेठ कालूराम हनुमान प्रसाद केडिया राजकीय आदर्श  उच्च मा विधालय में "आर्शीवाद एवं विदाई समारोह 2018" का आयोजन संस्थाप्रधान  दिनेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में किया गया । मुख्यअतिथि के रूप में  नेकीराम पूनियां थे कार्यक्रम मे विधार्थीयो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिया दी गई । कार्यक्रम के दौरान वाणिज्य संकाय में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभावान छात्रा कोमल शर्मा को  31000 रू नकद व चांदी का सिक्का एवं ट्राफी के देकर सम्मानित किया गया तथा बोर्ड परीक्षा मे विधालय की प्रतिभावान छात्रा पूजा सैनी  को कक्षा 12 कला वर्ग  मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एवं पूजा कुमारी को कक्षा 10 मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5000 रू नकद,चांदी का सिक्का एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया और विद्यालय स्तर पर अन्य कार्यक्रमो मे भाग लेने वाले एवं सबसे अनुशासित बच्चो को भी पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के दौरान "इस्टूडेन्ट आँफ द ईयर" के रूप मे छात्रा प्रियंका का चयन किया गया ।मुख्यअतिथि ने अपने उद्बोधन के दौरान बच्चों से आगामी बोर्ड परीक्षा मे मेहनत करके अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया । अध्यक्ष महोदय ने विधालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन  संदीप शर्मा ने किया।