खबर -मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अब दिनोंदिन बेटियों के प्रति आमजन की धारणा बदलती नजर आ रही है। बेटियों को पढ़ाने के साथ-साथ अब लोग बेटी बचाने की मुहिम से भी जुडऩे लगे है। बेटी बचाओ अभियान के तहत गुरूवार को इस्लामपुर में रतनशहर के पास प्राचार्य प्रकाशचंद्र सैनी ने अपनी पहली बेटी पल्लवी के जन्म पर सडक़ किनारे बरगद के पेड़ लगाए और उनकी तारबंदी कर सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली। सैनी ने बताया कि बेटी के जन्म पर थाली बजाना और मंगलगीत गाने सहित वो सभी रश्में अदा की गई जो एक बेटे के जन्म पर की जाती है। बेटी की ग्रेजवेट मां आशा देवी ने कुआं पूजन के बाद सभी महिलाओं को एकत्रित कर बेटी बचाने की शपथ दिलवाई। बेटी के जन्म की खुशी में सैनी ने गुरूवार को दशोठण का कार्यक्रम भी किया। वहीं बेटी के नाना विजय कुमार निवासी भोमपुरा की ओर से छुछक भी दिया गया। सैनी ने बेटी के जन्म पर पेड़ लगाकर व जलवा पूजन कर आमजन को पर्यावरण बचाने व बेटा-बेटी में कोई अंतर न करने का संदेश दिया है। इस अवसर पर लिलाधर कटारिया, बुधराम, राजकुमार शर्मा चिड़ावा, रजनीश, अशोक कटारिया, दलीप व महेश शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
इस्लामपुर. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अब दिनोंदिन बेटियों के प्रति आमजन की धारणा बदलती नजर आ रही है। बेटियों को पढ़ाने के साथ-साथ अब लोग बेटी बचाने की मुहिम से भी जुडऩे लगे है। बेटी बचाओ अभियान के तहत गुरूवार को इस्लामपुर में रतनशहर के पास प्राचार्य प्रकाशचंद्र सैनी ने अपनी पहली बेटी पल्लवी के जन्म पर सडक़ किनारे बरगद के पेड़ लगाए और उनकी तारबंदी कर सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली। सैनी ने बताया कि बेटी के जन्म पर थाली बजाना और मंगलगीत गाने सहित वो सभी रश्में अदा की गई जो एक बेटे के जन्म पर की जाती है। बेटी की ग्रेजवेट मां आशा देवी ने कुआं पूजन के बाद सभी महिलाओं को एकत्रित कर बेटी बचाने की शपथ दिलवाई। बेटी के जन्म की खुशी में सैनी ने गुरूवार को दशोठण का कार्यक्रम भी किया। वहीं बेटी के नाना विजय कुमार निवासी भोमपुरा की ओर से छुछक भी दिया गया। सैनी ने बेटी के जन्म पर पेड़ लगाकर व जलवा पूजन कर आमजन को पर्यावरण बचाने व बेटा-बेटी में कोई अंतर न करने का संदेश दिया है। इस अवसर पर लिलाधर कटारिया, बुधराम, राजकुमार शर्मा चिड़ावा, रजनीश, अशोक कटारिया, दलीप व महेश शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।