Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पालिकाकर्मी सामुहिक हड़ताल पर, सफाईकर्मियों ने नही की कस्बे की सफाई

खबर -लक्की अग्रवाल
पालिकाकर्मी के साथ मारपीट की घटना से आक्रोशित, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग 
श्रीमाधोपुर।
कस्बे गौशाला बाजार में बुधवार को नॉन वेंडिग जोन में ईओ मनोहरलाल जाट की मौजूदगी में अस्थायी अतिक्रमण हटाने व चालान रसीद काटने की कार्रवाई के दौरान रेहड़ी वालों के द्वारा पालिकाकर्मी से अभ्रदता एवं मारपीट के मामले से आक्रोशित नगरपालिकाकर्मी सामुहिक हड़ताल करते हुए गुरूवार को धरने पर बैठ गए। हड़ताल में समस्त सफाईकर्मी भी शामिल रहे तथा कस्बे के वार्डो में साफ-सफाई का कार्य भी नही हुआ। पालिकाकर्मी नगरपालिका से एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उपखंड अधिकारी ब्रह्मलाल जाट को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। सुबह से मारपीट के विरोध में पालिकाकर्मी धरना देकर बैठ गए जिससे लोगो के पालिका से संबधित कई कार्य नही हो पाए। पालिकाकर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नही किया जाएगा तब तक सफाईकर्मी एवं सभी पालिकाकर्मी हड़ताल पर रहेंगे।