Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजस्थान बनेगा चमड़ा हब :- मंत्री खोलिया

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । आने वाले समय में राजस्थान में चमड़ा उधोग के दिन फिरेंगे और जल्द राजस्थान चमड़ा हब होगा उक्त कथन राजस्थान सरकार के अनुसूचित जाती आयोग के राज्य मंत्री विकेश खोलिया ने बुधवार देर शाम कस्बे क्र रैगर समाज के सामुदायिक भवन में अखिल भारतीय रैगर महासभा की और से आयोजित वृद्धजन सम्मान समारौह के मुख्य अतिथि के रूप में कहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के राष्ट्रिय महासचिव पुरूषोत्तम बाकोलिया ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उघाोग केंद्र के महाप्रबंधक नानुराम, हनुमान प्रसाद मंडावा, धर्मपाल झुंझुनूं, मनोहर लाल झुंझुनूं, सुलतान बाकोलिया झुंझुनूं, सुखदेव डिग्रवाल छापडा मौजूद थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री खोलिया ने कहा की चमडा उघोग मे अब राजस्थान हब बनने जा रहा है केंद्र सरकार से 26500 करोड की मंजुरी इस उघोग के लिए दी जायेगी जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्र मंत्री सीआर चौधरी व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे ने भी सहमति प्रदान कर दी दी है। उन्होने बताया कि इस निवेश से प्रदेश के चमडा उघोग से जुडे व्यापरीयों सहित बेरोजगारो को लाभ मिलेगा। वही उन्होने शिक्षा पर अधिक जोर देने के बात कही उन्होंने कहा शिक्षा से ही समाज व देश का विकास होता है। शिक्षक बागेश बाकोलिया के नेतृत्व में समाज के लोगो ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान 20 वृद्ध महिलाओ और 11 वृद्ध पुरुषो का सम्मान किया गया। इस मौके पर पार्षद डॉ जीएल मौर्य ,पार्षद शकुंतला बाकोलिया, पूर्व चेयरमैन पार्वती देवी, सहवृत सदस्य राजेन्द्र सौंकरीया, भागीरथ प्रसाद सौंकरीया, गंगाराम सौंकरीया, बनवारी लाल गजराज,राधेश्याम बोकोलिया ,बृजमोहन सौंकरिया ,राजकुमार कनवाडीया, कृष्णकुमार सौंकरीया, सीताराम मोर्य, अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजुद थे।