Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पथाना में मनाई संत रविदास जयंति

खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना। उपखण्ड के पथाना गांव में बुधवार को संत रविदास की जयंती मनाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेतडी बीसीएमओं डाॅ छोटेलाल गुर्जर थे। तथा विशिष्ट अतिथि सिंघाना आर्य काॅलेज निदेशक बनेश्वरी, पवन डेलिगेट, सरपंच सुरेन्द्र शुजडोला, मुकेश रांगेय थे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ममता गुर्जर ने की। जयंती के अवसर पर प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर रविदास मंदिर निर्माण के लिए पूर्व सरपंच बलवीर ने एक लाख रूपये तथा सरपंच ममतादेवी ने एक लाख ईक्कीस हजार रूपये प्रदान किये तथा अन्य लोगों ने भी निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग सहित निर्माण समाग्री सीमेंट रोड़ पत्थर आदि की घोषणा की। कार्यक्रम में मंच का संचालन एडवोकेट हरेश पंवार ने किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच बलवीरसिंह, कमाण्डो राजेन्द्रसिंह, मुकेश रांगेय, रविशंकर चुडिना, पवन मेघवाल, उमरावसिंह पालोता, दारासिंह नवीन कुमार, धर्मपाल गांधी, रणधीर मेघवाल, कैलाश, सुरेश,गजराज, संतोष, आदि लोग मौजूद थे।