खबर - राजकुमार चोटिया
गुमानाराम हत्याकाण्ड प्रकरण
सुजानगढ़ - साण्डवा थाने के गुमानाराम हत्याकाण्ड प्रकरण में एसओजी ने बुधवार को आनन्दपाल के भाई रूपेन्द्रपालसिंह उर्फ विक्की एवं देवेन्द्रसिंह को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जिस पर एसओजी की मांग पर न्यायाधीश अजीतसिंह राठौड़ ने दोनो आरोपियों को 13 दिन के रिमाण्ड पर एसओजी को दिये जाने के आदेश दिये। प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी एसओजी के उपाधीक्षक चिरंजीलाल के नेतृत्व में दोनो आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर न्यायालय में पेश किया। दोनो आरोपियों की पेशी के दौरान न्यायालय परिसर में सुजानगढ़ पुलिस उपाधीक्षक सुखविन्द्रपालसिंह, सीआई दरजाराम, छापर थानाधिकारी रामनारायण चोयल, एसआई रमेश पन्नू सहित पुलिस जाप्ता मौजूद था।
गुमानाराम हत्याकाण्ड प्रकरण
सुजानगढ़ - साण्डवा थाने के गुमानाराम हत्याकाण्ड प्रकरण में एसओजी ने बुधवार को आनन्दपाल के भाई रूपेन्द्रपालसिंह उर्फ विक्की एवं देवेन्द्रसिंह को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जिस पर एसओजी की मांग पर न्यायाधीश अजीतसिंह राठौड़ ने दोनो आरोपियों को 13 दिन के रिमाण्ड पर एसओजी को दिये जाने के आदेश दिये। प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी एसओजी के उपाधीक्षक चिरंजीलाल के नेतृत्व में दोनो आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर न्यायालय में पेश किया। दोनो आरोपियों की पेशी के दौरान न्यायालय परिसर में सुजानगढ़ पुलिस उपाधीक्षक सुखविन्द्रपालसिंह, सीआई दरजाराम, छापर थानाधिकारी रामनारायण चोयल, एसआई रमेश पन्नू सहित पुलिस जाप्ता मौजूद था।