खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। धिंधवा बिचला निवासी अनिल भास्कर को जयनारायण व्यास विश्वविधालय ने शिक्षा में पीएचडी की उपाधी प्रदान की है। अनिल भास्कर ने पाना शौध कार्य शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गोपाल सिंह शेखावत के निर्देशन में " माध्यमिक स्तर के शारीरिक अक्षम विधार्थियो की स्वाधारणा ,सवेंगात्मक बुद्धि एंव शैक्षिक आकांक्षाओं का अध्ययन "विषय पर शौध कार्य पूर्ण किया है अनिल भास्कर वर्तमान में जयसिंह वास के सरस्वती विधा मंदिर शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है।

Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh