बुधवार, 21 मार्च 2018

मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए ,चिकित्सा विभाग ने किया घर-घर जाकर सर्वे

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -जैसे जैसे मौसम में बदलाव आता जा रहा है वैसे वैसे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है क्योंकि अब मौसमी बीमारियां अपने पांव पसारने लगी है खेतड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों अब तेजी से मरीज बढ़ने लगे हैं और पैथोलॉजी लैब में भी जांचों की संख्या अधिक होने लगी है। वही कार्यवाहक खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र सैनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान के अंतर्गत पूरे उपखंड क्षेत्र में 202 टीम बनाई गई है जिसमें 20 डॉक्टरों को सेक्टर अधिकारी लगाया गया है वही स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को टीम में शामिल कर घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है और सर्वे के माध्यम से ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचने के लिए उपयुक्त दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं कि खुले में पानी ना रखें कूलर और टायरों में पानी जमा नहीं होने दें टंकीयो की निरंतर सफाई करें। कस्बे में बुधवार को इसी प्रोग्राम के अंतर्गत दवा का छिड़काव करने डॉक्टर महेंद्र सैनी, सुनील सैनी और मुन्ना लाल पहुंचे तो ग्रामीणों ने भी उनकी ध्यानपूर्वक बात सुनी और स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से इस सराहनीय पहल पर अपनी सहमति जताई। डॉक्टर महेंद्र सैनी ने बताया मच्छर जनित बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिनांक 21 मार्च व 23 से 24 मार्च तक स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें चिकित्सा विभाग वह महिला बाल विकास विभाग के कार्मिकों द्वारा एंटीलर्वा गतिविधि की जा रही हैं और आमजन को जागरुक किया जा रहा है डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया की रोकथाम के बारे में जानकारी दे रहे हैं और  चिकित्सा विभाग के दलों को जिन कूलर और पानी की टंकियों में मच्छरों का लार्वा मिला उनको मौके पर ही खाली करवाए गया। जिसमें मच्छरो का लार्वा  होने की आशंका है उसमें टेमीफोस व बीटीआई डाला गया। टंकीयो को पूरा ढक कर रखने की हिदायत दी गई। जिन पेयजल टंकीयो को खाली करवाना संभव नहीं है उसमें दल द्वारा एंटी लार्वा गतिविधि के तहत दवाई डाली  जा रहा है ।

Share This