खबर - जयंत खांखरा
खेतङी -कस्बे के पुलिस थाना में गुरुवार को रामनवमी के वार्षिक उत्सव को लेकर सीएलजी की बैठक पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक, डॉ सोमदत्त भगत, खेतड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष रघुनंदन शाह, जसरापुर मंडल अध्यक्ष केदार खींची ,भाजपा जिला मंत्री उमेद सिंह निरावण, सुभाष पंसारी, राज कुमार गोयल, पार्षद गजेंद्र कुमावत, धर्मा पहलवान सहित कई लोगों ने भाग लिया। सीएलजी की बैठक में सर्वप्रथम रामनवमी के उपलक्ष पर रामायण सत्संग मंदिर से निकाले जाने वाली सवारी के बारे में चर्चा हुई तो व्यापारियों ने बताया कि मंदिर में 94 वर्षों से पूजा पठन और सवारी का आयोजन होता आ रहा है आज तक कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन फिर भी शहर में पुलिस जाप्ता तैनात रहना चाहिए ।बैठक के दौरान पार्षद गजेंद्र कुमावत ने खेतड़ी सिंघाना रोड के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि रोड पर इन दिनों ओवरलोड डंपर तेजी से दौड़ रहे हैं जिससे कोई भी हादसा हो सकता है इस पर पुलिस उप अधीक्षक ने मौके पर ही उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु को फोन करके इस बारे में अवगत कराया और उचित कार्यवाही करने के की बात कही। मीटिंग में खासतौर से अवैध शराब का मुद्दा छाया रहा जसरापुर मंडल अध्यक्ष केदार खींची ने पुलिस उप अधीक्षक सुरेंद्र कुमार मीणा और थाना अधिकारी हरदयाल सिंह को बताया कि कस्बे में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है उस पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest