खबर जयंत खांखरा
खेतड़ी -कस्बे में आपसी भाईचारा बनाए रखना मेरा प्रथम कर्तव्य है यह बात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी ने सब्जी व्यापारियों द्वारा किए गए सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। गौरतलब है कि नगर पालिका द्वारा सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने के मामले में ब्लॉक कांग्रेस गोकुल चंद सैनी ने अहम भूमिका निभाई सबसे पहले सब्जी व्यापारियों को समझाया फिर व्यापारियों को उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु के पास टेबल वार्ता के लिए ले कर गए और वहां नगर पालिका ईओ पुरुषोत्तम अवस्थी, पालिका चेयरमैन उमराव सिंह ,तहसीलदार बंशीधर योगी, पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा के साथ बातचीत कर पूरे मामले में सब्जी व्यापारियों की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए आपसी सामंजस्य बनाकर सब्जी व्यापारियों का धरना समाप्त किया। इस मामले में अहम भूमिका निभाने पर सब्जी व्यापारीयों की ओर से बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया सब्जी व्यापारी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद ,ग्यारसी लाल, प्रहलाद ने ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी को साफा और माला पहनाकर उनका अभिवादन किया । सब्जी व्यापारियों की ओर से निशा स्वामी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर विजय सेन ,केशव प्रसाद शर्मा, रमेश स्वामी ,विजेश मार्वेल, जुगल पेंटर आदि उपस्थित रहे।