विद्यालय क्रमोन्नत करवाने पर भाजपा नेता रवि सैनी का हुआ अभिनंदन
नवलगढ -समीपवर्ती ग्राम बागोरिया की ढाणी चिराना में रविवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने पर भाजपा नेता रवि सैनी का ग्राम वासियों द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। रवि सैनी ने कहा कि अब हमारे बच्चो को शिक्षा के लिये दूर नही जाना पड़ेगा। मौजूद लोगों से आग्रह किया कि अपने बच्चो को सरकारी विद्यालय में पढ़ाये। भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक उठाने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष जयंती बील, महामंत्री मनीष विश्नोलिया, संतराम, बद्रीप्रसाद, सतेंद्र वार्ड पंच पति, धूड़मल, युवा नेता राजेन्द्र सैनी, मुकेश सैनी, गुरुदयाल सैनी, छोटूराम,कजोड़मल,बद्रीप्रसाद, शंकरलाल, रामगोपाल, सुरेंद्र, रामनाथ, सुनील, श्रीराम, मदन लाल शर्मा, मोतीलाल, बाबूलाल, ताराचंद, कुलदीप सत्रवाला, धर्मेंद्र खडोलिया, सुनील जाजम, प्रकाशचंद, जितेंद्र सैनी, बलबीर सत्रवाला, दशरथ सांखला, हरिराम सैनी, मनोज कुमार सैनी, सुरेश कुमार सैनी, मदनलाल सैनी, बाबूलाल सैनी, लोकेश सैनी, विनोद सैनी, महेंद्र कुमार सहित सेकड़ो में उपस्तिथ रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Politics