शनिवार, 24 मार्च 2018

मौसमी बिमारियों को लेकर सिंघाना सीएचसी हुआ अलर्ट

खबर - हर्ष स्वामी 
सिंघाना में करवाई गई फोगिंग
सिंघाना। मौसम के बदलाव होने पर बढने वाले मरीजो व बिमारियों को लेकर सिंघाना का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का स्टाॅफ सर्तक हो गया। व कस्बे में कई वार्डो में फोगिंग करवाई। सीएचसी प्रभारी डाॅ हिमांशु पाण्डे ने बताया कि गर्मी का मौसम आने पर मरीजो में बढोतरी हो रही है। मौसमी बिमारियों की रोकथाम को लेकर सीएचसी स्टाॅफ व सीएचसी के अन्र्तगत आने वाले सबसेन्टरो के कर्मचारियों की मीटिंग ली गई। और प्रत्येक गांव व घर-घर में जाकर कर्मचारी लोगो की जांच कर आवश्यक सुझाव दिये जा रहे है। वही पुरे प्रदेश में चल रहा स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत नालियों में एंटीलार्वा डाला जा रहा है। तथा फोगिंग प्रभारी गणेशचंद सैनी ने बताया कि मार्च के महिने में डेंगु रोग का खतरा अधिक हो जाता है जिसकी पहले ही रोकथाम करने के लिए सिंघाना के फकीरो के मोहल्ले, पुलिस थाना, पुरानी सब्जिमण्डी, मैनबाजार रोड व कबाडी मार्केट में फोगिंग करवाई गई। साथ ही ग्रामीणो से रूबरू होकर डेंगु के लक्षणो के बारे में अवगत करवाया व डेंगु के लक्षण मिलने पर तुरन्त सिंघाना के सरकारी अस्पताल में उपचार करवारे की सलाह दी गई। इस मौके पर अनिल गुर्जर, जितेन्द्र, राजेन्द्र सैनी, हर्ष स्वामी, कपिल कुमार समेत अस्पताल का स्टाॅफ मौजूद थे।

Share This