शुक्रवार, 23 मार्च 2018

देश की प्रथम महिला शहीद किरण शेखावत की पुण्यतिथि 25 को

खबर - जयंत खांखरा 
खेतङी । देश की प्रथम महिला शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की तीसरी पुण्यतिथि शेफरागुवार में मनाई जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक शंकर सिंह शेफरागुवार ने बताया कि देश की प्रथम महिला शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की तीसरी पुंयतिथि पर शहीद परिवार सम्मान समारोह का आयोजन उपखंड के ग्राम शेफरागुवार में किया जाएगा। इस उपलक्ष पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर झुंझुनू दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, पदम श्री - श्री राम सिंह ,उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु, पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार बंशीधर योगी सेना के पूर्व अधिकारी हित कई लोग उपस्थित रहेंगे।

Share This