Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जसरापुर पूर्व सरपंच खींची के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तेज

खबर - पवन शर्मा 
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिया तीन दिन का अल्टीमेटम 
सूरजगढ़ - खेतड़ी उपखंड के जसरापुर के पूर्व सरपंच और भाजपा मंडल अध्यक्ष केदार खींची पर शनिवार को हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज होने लगी है। रविवार को  राजस्थान प्रगतिशील खटीक समाज समिति के तत्वाधान में पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल के नेतृत्व में समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एचएम मक्खनलाल को दिया। ज्ञापन के जरिये समाज के लोगो ने केदार खींची पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है। इसके साथ साथ ज्ञापन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रसाशन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर इतने समय में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है समाज आक्रोश रैली का गठन कर आगे की रणनीति तैयार करने की बात कही। इस मौके पर गुलझारीलाल चावला ,राजेंद्र चेतीवाल ,गिरधारी बड़गुर्जर ,  महेंद्र कुमार ,रंगलाल ,विनोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।