शनिवार, 24 मार्च 2018

व्यक्ति के संस्कार ही कानून की पालन का भाव पैदा करता है - ए.के. जैन

नवलगढ - दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित नवलगढ शहर का एक मात्र सीबीएससी  से मान्यता प्राप्त विद्यालय श्रीमती गोदावरीबाई रामदेव पोदार सी सै स्कूल, नवलगढ में आज विधिक साक्षरता क्लब का उद्घाटन श्री अषोक कुमार जैन, जिला एवं सत्र न्यायाधीष के कर कमलों से हुआ। श्री जैन ने छात्रों का उद्बोधन देते हुए बताया कि व्यक्ति के संस्कार ही कानून की पालना का भाव पैदा  करते है। उन्होंने छात्रों को मजबूत इच्छा शक्ति जाग्रत कर बुराईयों से बचने का आह्वान किया। उद्घाटन समारोह में जिला विधिक प्राधिकरण में पूर्ण कालिक सचिव  श्री विनोद बागडी, सिविल न्यायाधीष (व.ख.) श्री एम एल सोनी, ग्राम न्यायालय के न्यायाधीष श्री पी. कुमावत उपस्थित थे। इस अवसर पर पोदार ट्रस्ट के सचिव एवं संस्था प्राचार्य ने विद्यालय प्रांगण में सभी अतिथियों के पधारने पर आभार व्यक्त किया। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने विद्यालय में विधिक साक्षरता क्लब की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनका मानना है कि विद्यार्थियों को दिन प्रतिदिन के लिए आवष्यक कानूनों की सामान्य जानकारी मिलना इस क्लब के माध्यम से आसान हो जायेगा। 


Share This