सोमवार, 19 मार्च 2018

सामुहिक संगीतमय अमृत वाणी पाठ करके नवसंवत्सर का स्वागत किया

नवलगढ़। अमृतवाणी संघ नवलगढ की ओर से रविवार को राणीशक्ति मंदिर में सामुहिक संगीतमय अमृत वाणी पाठ करके नवसंवत्सर का स्वागत किया गया व विश्व शांति व प्राणी मात्र की मंगलकामना की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बेटों का अच्छे संस्कार देने, कोई भी अनुचित कार्य के लिए ना कहने व सभी बहन बेटियों को आदर व सम्मान देने हेतु प्रेरित करने की सामुहिक शपथ ली। गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद हनुमान चालीसा, अमृतवाणी पाठ, रामधुन व राम स्तुति की गई। अंत में श्रद्धालुओं ने भजन सुनाकर भगवान को रिझाया। इस अवसर पर पुजारी श्यामबिहारी शर्मा, सुभाष सिंह कछावा, संजय सिंगड़ोदिया, श्याम सुंदर मोदी, अजय चिरानिया, पवन सिंगड़ोदिया, शिवभगवान गोयनका, हरीष किरोड़िवाल, अशोक शर्मा, राजेश नायक, सुरेश फोटोग्राफर, पुरूषोत्तम मुरारका, विनय पोदार, शैलेन्द्र मिश्रा, सीताराम घोड़ेला, कैलाश बिरोलिया, श्याम सिंह निर्वाण, विशाल सुरोलिया, उमेश जोशी, सुभाष टेलर, नरोत्तम शर्मा, सांवरमल बारी, मुरली मनोहर चोबदार, कृष्णकांत डीडवानिया, प्रमोद सिंगड़ोदिया, सुभाष सिंगड़ोदिया, पूजा सिंगड़ोदिया, विक्रमसिंह मझाऊ, विशाल पंडित, आशुतोष शर्मा, अभिषेक शर्मा, रामकरण, चण्डीप्रसाद कौशिक, राम मोहन सेकसरिया, रामचंद्र कुमावत, राकेश सैन, प्रवीण बासोतिया, अभिषेक धमोरिया, दिनेश वर्मा, हरीसिंह सोलंकी, अरविंद आशीवाल, कैलाश शर्मा, जुगल टेलर, अंजनी रूंथला, शिवप्रसाद वर्मा व श्रीकांत टेलर सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।


Share This