शुक्रवार, 30 मार्च 2018

पत्नी ने फेंका पति पर तेजाब, प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर

खबर - जयंत खांखरा 
खेतडी- कस्बे  में शुक्रवार को एक पत्नि ने  पति पर तेजाब डाल कर जलाने का मामला सामने आया ।जानकारी के अनुसार अलवर जिला की मुंडिया तहसील के भीमसिंह राजपुत व पत्नि का खेतडी कोर्ट में भरण-पोषण का केस चल रहा था उसी केस पर भीमसिंह खेतडी कोर्ट में  पर आ रहा था तभी पत्नि ने अपने भाई व एक अन्य के साथ मिलकर रास्ते में भीमसिंह पर तेजाब डाल दिया। और मोके से फरार हो गये। ग्रामीणो ने पीडित भीमसिंह ने घायलावस्था में खेतडी के अजित अस्पताल में भर्ती करवाया । जहां पर तेजाब की वजह से शरीर अधिक जलने पर गंभीर अवस्था में झुंझुनू रैफर कर दिया गया। घटना की सुचना पर थानाधिकारी हरदयाल सिंह मय पुलिस जाप्त के साथ अस्पताल पहुचे और बताया कि पीड़ित भीम सिंह का अपनी पत्नी के साथ कोर्ट में भरण पोषण का मामला चल रहा था उसी सिलसिले में भीम सिंह शुक्रवार को खेतड़ी कोर्ट में आ रहा था बस से उतरकर जब पैदल कोर्ट की तरफ भीम सिंह आ रहा था तब उसकी पत्नी और दो अन्य व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल पर आकर भीम सिंह से जीद भहस की और उसकी पत्नी ने भरण पोषण के लिए पैसे देने की बात कही इस पर दोनों में कहासुनी हो गई और भीम सिंह की पत्नी ने अपने पति पर तेजाब की बोतल निकाल कर उस पर तेजाब फेंक दिया इस मामले में पुलिस ने पीडित के पर्चा बयान पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भीमसिंह का विवाह सोलंकी की ढाणी तन मेहाडा जाटुवास में 2008 में हुआ था।

Share This