शुक्रवार, 23 मार्च 2018

पोदार शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया विश्व - प्रसन्नता दिवस।

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज, पोदार टी टी काॅलेज, पोदार जीपीएस, पोदार एस के पी टायनी टोडलर, पोदार हिन्दी माध्यम, पोदार प्राथमिक विद्यालय एवं पोदार आईटीआई एवं पोदार बाॅयज हाॅस्टल एवं पोदार गल्र्स हाॅस्टल में मंगलवार को विश्व  प्रसन्नता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर पोदार शिक्षण  संस्थाओं के प्राचार्यो ने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में सदैव प्रसन्न रहने की महता से अवगत कराया तथा सभी के लिए  खुशहाल  जीवन की कामना की। इस अवसर पर बच्चों ने हास्य व्यंग, चुटकले, कहानियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया और विद्यालय प्रांगण में एक सकारात्मक उर्जा को संचरित करने का प्रयास किया कार्यक्रम उपरान्त सभी संस्थाओं के प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्य हाॅस्टल प्रभारी एवं बच्चे कस्तूरबा गांधी सेवा संस्थान्, सीकर गये वहां पर आवासीय दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर विष्व प्रसन्नता दिवस मनाया। इन बच्चों के साथ खेल स्पद्र्धायें कराई गई और इनके साथ समय बिताया और इनके साथ खुशियां  बांटी। आवसीय अध्ययनरत् सभी बच्चों को स्टेषनरी, मिठाईयां, फल, उपहार स्वरूप वितरित किये गयें । 

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की हमेशा  से यही सोच रही है कि काॅलेज स्तर पर एवं स्कूल स्तर पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे बच्चों का मन प्रश्नता  से भरा रहें और विष्व प्रसन्नता दिवस पर सभी के खुशहाल  जीवन की कामना की गई।



Share This