Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गौ हित में 300 गरीब लडकियों को बांटी ड्रेस


खबर - विष्णु शर्मा 
परसरामपुरा -ग्राम परसरामपुरा स्थित श्री कृष्ण गौ शाला में गुरुवार को बेटी बचाओ बेटी पढाओ गाय बचाओ अभियान के अन्तर्गत सरकारी विधालय में पढने वाली व गरीब बालिकाओ को 300 ड्रेस जिला कलेक्टर के कर कमलो से वितरित की गयी गो शाला के संत परमहंस स्वामी अखंडानन्द गिरी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत,विशिष्ट अतिथि एस डी एम दुर्गा प्रसाद मीणा,डॉ.कमलेश महाराज, समाजसेवी गिरधारी लाल इन्दोरिया,भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण,रामप्रताप शर्मा,अजय शर्मा,करणीराम,रामनिवास शास्त्री,सरपंच किशनदास महाराज थे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर दिनेश यादव ने की कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर दो बजे तक चला कार्यक्रम का संचालन विनोद यादव ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर बल दिया और कहा की झुंझुनू वीरो और भामाशाहो की धरती है गोशाला के विकाश में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी वही सांसद अहलावत ने देश भर में हुए बेटियों पर अत्याचार व दुराचार की घोर निंदा की उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा किये गए विकाश कार्यो के बारे में भी बताया उन्होंने कहा की यह चिंता का विषय है की राजस्थान व भारत में भाजपा की सरकार होते हुए भी गायो पर सरकार देर से चेती कार्यक्रम के अंत में स्वामी अखंडानन्द गिरी महाराज ने गोशाला के पास ही नन्दीशाला खोलने का प्रस्ताव रखा जिला कलेक्टर ने तुरन्त परसरामपुरा पटवारी गिरदावर व सरपंच को गोशाला के पास ही स्थित जमीन का प्रस्ताव देने को बोल दिया।