Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

76 वाॅ विशाल निशुल्क नैत्र लैन्स प्रत्यारोपण शिविर रविवार को

नवलगढ़ - सेवा ज्योेति आर आर मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट नवलगढ़ व जिला अंधता निवारण समिति जयपुर द्वारा विशाल  निशुल्क  नैत्र लैन्स प्रत्यारोपण शिविर  श्री राधेश्याम  मोरारका मेडिकल इन्सटीट्युट नवलगढ़ में प्रातः 09 बजे से 01 बजे तक आयोजित किया जायेगा।शिविर  में प्रसिद्ध नैत्र रोग विशेषज्ञ  डाॅ अंशु  सहाय एवं सहयोगी टीम सहाय अस्पताल जयपुर की अपनी सेवाये देगे। शिविर  में नैत्र से सम्बन्धित रोगीयो की जाॅच कर निशुल्क  दवा व परामर्श  दिया गया व पुराने ऑपरेशन  कराये हुये मरीजो को चश्मे  वितरीत किये जायेगे। शिविर  में मोतियाबिन्द से सम्बन्धित रोगीयो का चयन कर ऑपरेशन  के लिए सहाय हाॅस्पिटल जयपुर भेजा जायेगा एव वाहन व भोजन की सुविधा निशुल्क  करवायी जायेगी। सस्था की ओर से यह शिविर  प्रत्येक माह की 15 तारीख को आयोजित किया जाता है।