Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अविनाश चांगल बने सहायक अभियोजन अधिकारी

अजय कुमार 
चूरू। विधिक सेवाओं में अग्रणी चल रहे चूरू के युवाओं के इन सेवाओं में चयन व नियुक्ति का सिलसिला जारी है। सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर चयनित अग्रसेन नगर निवासी अविनाश चांगल को पहली नियुक्ति राशमी, चित्तौड़गढ़ में दी गई है। अविनाश ने अपनी सफलता का श्रेय दिवंगत प्रो. महावीर सिंह यादव और माता-पिता के आशीर्वाद व आरजेएस चंद्रशेखर पारीक, विधि अधिकारी महेंद्र सैनी के सहयोग को दिया है। अविनाश के पिता संतोष चांगल एलआईसी से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि अविनाश फिलहाल पूना में सिंडिकेट बैंक में लाॅ मैनेजर के पद पर कार्यरत है। एपीपी पद पर चयन के बाद न्यायालय से परिणाम प्रभावित होने के कारण इनका पदस्थापन रूका हुआ था। बुधवार को अभियोजन विभाग की ओर से जारी आदेश में इन्हें राशमी, चित्तौड़गढ़ लगाया गया है।