खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ - उपखंड क्षेत्र में डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव खूब उल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे के रानीबाग होटल में अंबेडकर रतन गोपाल पहाड़िया, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ की अध्यक्ष माया बजाड ,बीसीएमएचओ डॉक्टर मुकेश डिगरवाल, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल नायक, धानका समाज के जिला अध्यक्ष रोहिताश खंगवाल, सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत चंदेलिया के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व बाबा साहेब की शोभायात्रा भी निकाली गई। इस दौरान पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल पूर्व चेयरमैन पार्वती देवी, मोतीलाल डिगरवाल, सुरेंद्र भाटिया ,राधेश्याम बोकोलिया ,बागेश कुमार, शीशराम, तेजाराम, रामकुमार, एईएन कृष्ण कुमार, जगदीश लोहारनिया, शीशराम चेतीवाल सहित काफी लोग मौजूद रहे। वहीं कुम्हारों का बास गांधी फार्म हाउस पर आदर्श समाज समिति के तत्वावधान में मंजीत सिंह तंवर की अध्यक्षता में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव थे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एससी मोर्चा पवन कुमार मेघवाल थे। इसके अलावा अंबेडकर छात्रावास में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रामसिंह चेतीवाल व सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डॉ ममता पूनिया के आतिथ्य में अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस मौके पर प्रताप डैला, सुरेश बड़गुर्जर, महेश बड़सीवाल, सत्य प्रकाश चेतीवाल, सुनील सहित ने लोग मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh