Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार संस्थाओं में मनाया विश्व रचनात्मकता और अभिनव दिवस!

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार जी.पी.एस अंग्रेजी माध्यम, पोदार एस.के.पी. टायनी टोडलर प्ले स्कूल, पोदार हिन्दी माध्यम, पोदार प्राइमरी स्कूल, पोदार आई.टी.आई. एवं पोदार टी.टी. काॅलेज में विश्व रचनात्मकता और अभिनव दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। इस दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्य यह रहा कि छात्रों में रचनात्मकता को बढ़ाने का सही तरीका खोजा जा सके। यह दिवस प्रतिवर्ष 21 अप्रैल को मनाया जाता है जिसके दौरान नए विचारों का स्वागत करने और उत्पन्न करने, नए निर्णय लेने, नए कार्यों को लेने और नए परिणामों को प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया जाता है जो दुनियां को बेहतर जगह बनाते है। पूरे वर्ष अपनी शिक्षाआंे और उपलब्धियों पर चर्चा, प्रदर्शन को सांझा करना, रचनात्मक सोच, नवाचार, अपनी उद्यमशीलता और कौशल को मजबूत करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर पोदार शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों ने घर पर पड़े अनुपयोगी सामान से दैनिक उपयोग की वस्तुएँ तैयार कर विद्यालय में प्रदर्शनी लगाई। जिसका पोदार हिन्दी माध्यम प्राचार्य एवं पोदार जी.पी.एस. प्राचार्या ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई सामग्री का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्द्धन किया।  पोदार ट्रस्ट के चैयरमैन कान्तिकुमार आर पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि स्कूल स्तर पर व काॅलेज स्तर पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन होता रहना चाहिए जिससे विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा उजागर हो सके और अपने हुनर को दिखा सकें।