खबर - जयंत खांखरा
भाजपा की बैठक में पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने लिया निर्णय
खेतड़ी -2 दिन पहले ही बीजेपी मंत्री व पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर यूनुस खान के खेतड़ी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपसी संयम बनाए रखा। लेकिन उनके जाते ही अपने गुबार को नहीं रोक पाए और खेतड़ी भाजपा प्रभारी सतीश शर्मा के सामने पार्षदों ने नगरपालिका खिलाफ निंदा प्रस्ताव लिया । भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष के कार्यालय में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक शहर मंडल अध्यक्ष रघुनंदन शाह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि सतीश शर्मा खेतड़ी प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में 11 बुथों की कमेटी बनाई गई प्रभारी ने इस मौके पर कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए हर बूथ से कार्यकर्ता अपनी मजबूती के साथ एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें । बैठक में नगर पालिका पार्षद दिनेश सोनी, पार्षद मालीराम सैनी, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रामअवतार सैनी ने प्रभारी को प्रस्ताव रखते हुए बताया कि नगर पालिका में नगर पालिका चेयरमैन की शह पर संगठन के पदाधिकारी और भाजपा के पार्षदों के साथ पालिका के अधिशाषी अधिकारी तथा जे ई एन द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। तथा पार्षदों के नगर पालिका में आने पर मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी जाती है। बैठक में सभी सदस्यों के निर्णय अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लिया गया। इस मौके पर भाजपा शहर मंडल महामंत्री गजेंद्र पारीक ,एडवोकेट अजीत सिंह तंवर, राकेश सैनी ,पृथ्वी वर्मा, गणपत राम, अशोक सोनी ,श्याम सुंदर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Politics