खबर - पवन शर्मा
युवाओ ने केंडल मार्च निकाल घटना पर जताया रोष
सूरजगढ़ । देश भर में नाबालिगों के साथ हो रही है ज्यादती की घटनाओ में बढ़ोतरी के बाद आमजन के साथ साथ युवाओ में भी ऐसी घटनाओ को लेकर रोष पनपने लगा है। जम्मू कश्मीर में हुई घटना के बाद गाजियाबाद की नाबालिग के साथ दिल्ली के साहिबाबाद इलाके में हुए दुराचार की घटना के विरोध में रविवार देर शाम हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ व स्थानीय युवाओ ने मामले पीड़िता को इंसाफ दिलाने और दोषी को फांसी देने की मांग को लेकर बुहाना चौराहे से गाँधी चौक तक कैंडल मार्च निकाल घटना के खिलाफ अपना विरोध जताया। इस मौके पर पूर्व भाजयुमो जिला महामंत्री तन्मय अहलावत ,पुनीत बड़गुर्जर ,यश शर्मा ,दीपक गुप्ता ,रविंद्र सिंह ,नितीश शर्मा ,उमेश शर्मा ,प्रदुम्न ,सोमवीर यादव ,मोहित शर्मा सहित अन्य युवा मौजूद थे।