खबर - पवन शर्मा
वाल्मीकि समाज के लोगो ने चेयरमैन सुरेंद्र चेतीवाल को दिया ज्ञापन
सूरजगढ़। नगर पालिका प्रसाशन द्वारा सफाई कर्मचारियों के 16 पद स्वीकृत करने के बाद इन पदों में बढ़ोतरी की मांग उठने लगी है। बुधवार को सफाई कर्मचारियों में पदों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर विजय चंदेलिया के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के व्यक्तियों ने पालिका परिसर में पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के जरिये बाल्मीकि समाज ने बताया कि पालिका में सफाई कर्मचारियों के लिए भर्ती में स्वीकृत 16 पदों को बढ़ाकर 80 पद करने एवं नियुक्तियों में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग की। इसके साथ साथ उन्होंने नई भर्ती प्रक्रिया में 1 महीने की ट्रेनिंग रखने की भी बात कही उन्होंने बताया कि यहां पर पिछले 25 सालों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई है.शहर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहाँ के पद बढ़ाये जाए। इस दौरान कालू चांवरिया, विनोद चांवरिया, सोनू ,गौतम चंदेलिया, संदीप सारवान, निर्मल चंदेलिया, रीना देवी ,बुला देवी, भगवती देवी ,कलावती देवी,मंजू देवी, रेखा, ज्योति सहित अन्य बाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे।
Categories:
Ajitgarh
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh