खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के बङाऊ ग्राम के इंडियन शिक्षण संस्थान में कान ,नाक, गला रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया जाएगा। संस्थान के निदेशक एवं चिकित्सा शिविर के संयोजक फतेह सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि रविवार को जयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इंडियन शिक्षण संस्थान में चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगी जिसमें कान, नाक ,गला रोग का निशुल्क परामर्श एवं दवाइयां दी जाएगी तथा गले में कैंसर संबंधित जांच भी की जाएगी।