खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। भारणी गांव के अटल सेवा केन्द्र पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना दिवस पर निशुल्क गैस वितरण समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। वितरक सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि विधायक झाबर सिंह खर्रा के मुख्य आतिथ्य में हुए आयोजन में उपखण्ड के 133 चयनित परिवारो को उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए। योजना के तहत शुक्रवार को देश भर में 15 हजार ग्राम पंचायतो में करीब 15 लाख चयनित परिवारो को गैस कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा था। इसी कडी में श्रीमाधोपुर की ग्राम पंचायत भारणी में आयोजित कार्यक्रम में 133 चयनित परिवारो को गैस कनेक्शन जारी किए गए है। इस अवसर पर भारणी सरपंच पूर्णसिंह निठारवाल, लिसाडिय़ा सरपंच प्रतिनिधी महावीर प्रसाद सैनी, युवा नेता पवन सोलावाला, राजेश अग्रवाल, सचिव रामकिशोर जाट समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। विधायक खर्रा ने श्रीमाधोपुर क्षेत्र में गैस की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मारूति गैस एंजेसी वितरक सुरेश कुमार अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Categories:
Jaipur Division
Latest
Sikar Distt
Srimadhopur