खबर - विकास कनवा
मौसम ने खाया पलटा उदयपुरवाटी में बारिश
उदयपुरवाटी कस्बे में अचानक दोपहर बाद मौसम ने पलटा मार दिया 3 से 4 दिन पहले गर्मी ने अपना तीखे तेवर दिखाए शुरू कर दिया वही आज मौसम ने पलटा मारते हुए उदयपुरवाटी में हल्की बारिश हुई। गर्मी से लोगों को राहत मिली। इसी के साथ उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में ओंलो की बारिश हुई है ।वही किसानों की चिंता बढ़ी इस मौसम में किसानों की लावणी चल रही है और किसानों की गई लावणी मैं बारिश से नुकसान होने की संभावना है।