खबर - विष्णु शर्मा
परसरामपुरा -निकटवर्ती ग्राम नया परसरामपुरा में बेटी बचाओ
बेटी पढाओ की मिशाल देखने को मिली हुआ यह की नया परसरामपुरा स्थित राजेंद्र गढ़वाल के घर इस वर्ष दूसरी
पुत्री ने जन्म लिया तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्होंने बेटी जन्म की ख़ुशी
कुआ पूजन कर मनाई जानकारी के अनुसार राजेन्द्र भारतीय सेना सीआईएसएफ में नायक के
पद पर तैनात है इस ख़ुशी में रात्रि जागरण भी किया गया