Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कठुआ मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर निकाला केंडल मार्च

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । जम्मू कश्मीर के कठुवा में मानवता को शर्मशार करने की हुई घटना जिसमे आठ वर्षीय बालिका की ज्यादती के बाद निर्मम हत्या के मामले पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है बुधवार रात्री को कस्बे के युवाओ ने बुहाना चौराहे से गाँधी चौक तक कैंडल  मार्च निकाल कठुवा मामले की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग रखी। इस मौके पर पार्षद राकेश नांदवाला ,मोहित जोशी ,मनीष गुरु ,साहिल खंडेलवाल ,बलकेश खंडेलवाल ,चिराग शर्मा ,नितिन सैनी दीपेंद्र ,विनय पाण्डे ,अक्षय सहित अन्य लोग मौजूद थे।