केसीएमएस की बैठक संपन्न

खबर - हर्ष स्वामी 
खेतड़ी नगर -खेतड़ी कॉपर मजदुर संघ कार्यालय में केसीएमएस व खेतड़ी कॉपर ठेका मजदूर संघ कार्यकर्ताओं की बैठक रामलाल वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री श्यामलाल सैनी ने कहा कि सोमवार को कार्यालय में राज्य सभा सासंद मदनलाल सैनी व झुंझुनूं सासंद संतोष अहलावत का सम्मान समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। सैनी ने बताया कि सोमवार सायं चार बजे सिंघाना से युनियन कार्यालय रैली के रूप में लाया जाएंगा। इस मौके पर रणसिंह शेखावत, रामकिश सैनी, राजकुमार, शिशराम, धर्मपाल सैनी, फुलचंद, राजेश सैनी, कुलदीप सक्सेना आदी मौजूद थे।

Share This