महिलाओं का हुआ आपस में झगड़ा एक के सर में चोट, दो को किया गिरफ्तार

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के ढाणी भैंसलड़ा में महिलाओं के झगड़े में एक महिला के गंभीर रूप से सर में चोट आई और पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि ढाणी भैंसलड़ा के नागरमल सैनी पुत्र रामनिवास निवासी ढाणी भैंसलड़ा तन पपुरना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मैं मजदूरी पर गया हुआ था पीछे से मेरी पत्नी आंची देवी घर पर अकेली थी और पड़ोस की कुछ महिलाओं ने मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी से अश्लील गाली गलौज की और मारपीट की और मेरी पत्नी को पत्थर से मारा जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई । जिस को ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के पायलट दुलीचंद तथा आईएमटी वेदप्रकाश ने तुरंत राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी में भर्ती करवाया। और पुलिस ने आंची देवी का मेडिकल करवाया डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित महिला को रेफर कर दिया साथ ही थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि इस मामले में श्रीमती संजू देवी तथा भगवती देवी को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Share This