मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

पार्षद दिलीप मीणा की अगुआई में मुकुंदगढ़ में निकला शांतिपूर्ण जुलुस


खबर - विशाल पचलंगिया 
मुकुंदगढ़ -एससीएसटी एक्ट में हुए संशोधन के विरोध में पार्षद -दिलीप कुमार मीणा के नेतृत्व में  सर्व समाज व व्यपारियो ने पूर्ण रूप से समर्थन देकर बाजार को बंद रख कर समर्थन किया जो कुछ  दुकाने खुली थी उनको समर्थको ने बंद करवा दिया। रैली मंडी से शहर बस स्टेण्ड मुख्य बाजार होती हुई उपतहसील पहुंची। जहाँ राष्ट्रपति के नाम रीडर कमलेश चेजारा को ज्ञापन सौंपा। 

Share This