बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)।अपनी दूसरी पुस्तक ‘‘बीकानेर के महाराजा’’ की लोकप्रियता तथा समान्य जनता की रुचि को ध्यान में रखते हुए प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ऑफ बीकानेर ने अपनी जीवनी पर पुस्तक ‘‘पैलेस ऑफ क्लाउड्स - ए मैमोयर्स’’ लिखने का निर्णय लिया। प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी द्वारा लिखित इस पुस्तक का विमोचन नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में जोधपुर के महाराजा गजसिंहजी द्वारा इतिहासकारों व गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में एक भव्य समारोह के रूप में किया गया। इस अवसर पर महाराजा गजसिंह ने क हा कि प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने अपने जीवन के संस्मरणों को बहुत ही व्यवहारिक रुप से इस पुस्तक के माध्यम से प्रस्तुत करना का सराहनीय प्रयास किया है। ये पुस्तक सामान्य जनता द्वारा बुहत पसन्द की जायेगी। इस पुस्तक के विमोचन के अवसर पर प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी कहा कि बीकानेर राजपरिवार की राजकुमारी होने के नाते उन्होंने न सिर्फ बीकानेर के इतिहास को काफ ी करीब से जाना बल्कि अपने स्वयं क ी जीवन में कई उतार चढ़ाव देखें। अपने जीवन के इन्ही अनछुए संस्मरणों को उन्होंने अपनी पुस्तक ‘‘पैलेस ऑफ क्लाउड्स’’ के माध्यम से सामान्य जनता के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया हैं। प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने उपस्थित विद्वानों, इतिहासकारों तथा गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कहा उन्होंनें अपने अब तक के तमाम अनुभवों को एक पुस्तक के रूप में संजोने का प्रयास किया हैं। गौरतलब रहे कि प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी द्वारा लिखित यह उनकी तीसरी पुस्तक है। इससे पूर्व उन्होनें द लालगढ़ पैलेस - होम ऑफ द महाराजाज तथा बीकानेर के महाराजा पुस्तकों का सम्पादन किया हैं।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News