खबर - हर्ष स्वामी
सात अप्रेल से लगा रहे थे सट्टा, 12 मोबाईल, एलईडी सहित लाखों रूपए सट्टे के हिसाब की डायरी मिली।
खेतड़ी नगर-आईपीएल सीजन 11 के शुरू होते ही सटोरियों ने भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए। क्षेत्र में सट्टोरियों द्वारा आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच में सट्टे लगाने की सुचना पुलिस को मुखबीर से। मुखबीर की सूचना पर सिंघाना सक्रिल पर खेतड़ी नगर पुलिस ने आईपीएल टी-20 क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार देर रात को लाखों रूपए का सट्टा लगाते हुए पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 मोबाईल, एक एलईडी, शेटअप बॉक्स व लाखों रूपए के हिसाब की डायरी बरामद की। डीएसपी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि मुखबीर से सुचना मिली की सिंघाना सक्रिल स्थित सैनी होटल में आईपीएल टी-20 मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर शुक्रवार देर रात को थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। टीम में एएसआई वीरेंद्रसिंही, कल्याणसिंह, एचसी राकेश कुमार, महेश कुमार, रोहिताश्व, रामाशंकर, शैलेष कुमार, रोशन व सत्यवीर ने सिंघाना सक्रिल स्थित सैनी होटल पर दबिश दी। सैनी होटल की तीसरी मंजिल के कमरा नं. 110 में चंदेनी थाना बाढड़ा हरियाणा निवासी मुकेश कुमार व सुनिल कुमार जाट दो युवक सट्टा लगा रहे थे। जिनको मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 मोबाइल, सेट टॉप बॉक्स, एलईडी, नौ हजार रूपये नगद एवं एक डायरी बरामद की। डायरी में सट्टे के लाखों रूपए का हिसाब लिखा हुआ था। मीणा ने बताया कि दोनों आरोपी शुक्रवार को आईपीएल आरसीबी व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगा रहे थे। डीएसपी मीणा ने बताया कि सट्टोरियों के तार राष्ट्रीय स्तर पर सट्टोरियों से जुड़ हो सकते है। आरोपियों से पुछताछ के बाद बड़ा खुलाशा होने की संभावनाएं है।
Categories:
Crime
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Khetri Nagar
Latest