खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी -कस्बे में नगरपालिका में शुक्रवार को साधारण सभा की मीटिंग की बैठक हुई बैठक मे विपक्ष के पार्षदों ने विकास कार्य पर सवाल उठाते हुए कहा है अब तक कितने विकास कार्य करवाए गए उनका वार्ड वाइज विवरण दीजिए किन-किन निर्माण कार्यों पर कितना-कितना व्यय हुआ है बोर्ड के निर्णय अनुसार कितने कार्य है बोर्ड की बिना अनुमति कितने कार्य हुए उन पर कितना व्यय हुआ संपूर्ण विवरण संसद के प्रस्ताव करें जब तक संपूर्ण विकास कार्यों का व्यय सहित मंडल को अवगत नहीं कराया जाएगा तब तक न तो किसी निर्माण कार्यों का भुगतान किया जावे नहीं किसी कार्यों का अनुमोदन किया जाता है जो निर्माण कार्य हुए हैं उनकी जांच निदेशालय स्थानीय निकाय जयपुर की जांच करवा कर ही भुगतान किया जाए। इन बातों को लेकर नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। 1 अप्रैल 2017 से ईओ ने पालिका में कार्यभार संभाला है तबसे किसी भी व्यक्ति को पट्टा नहीं मिला है निर्माण स्वीकृति नहीं नामांतरण आदी कार्य जनता का नहीं किया है सिर्फ सत्ता में शामिल लोगों 10 से 15 दिन से एक-दो घंटे में नगरपालिका मे आकर अवैध निर्माण करवाएं हैं उदयपुरवाटी नगरपालिका में चौथ वसूली का कार्य किया है।पार्षद अजय तसीड़ ने पुलिस थाने परिसर में सार्वजनिक सुलभ शौचालय बनाने की मांग उठाई ।शाकम्भरी गेट पर आने जाने वाले यात्री एवं स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा सैनी, विधायकशुभकरण चौधरी, उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ,प्रतिपक्ष पार्षद श्याम लाल सैनी,पार्षद अजय तसीड़ , पार्षद राजेंद्र ढेनवाल, वाइस चेयरमैन अमर सिंह मीणा, पार्षद संदीप जीनगर, प्रकाश सैनी, पार्षद सरोज सैनी, पार्षद रेणु , आदि मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Politics
Udaipurwati